Posted On : May 14, 2023
मोना हरवानी
एक_परिचय
#एक_परिचय
_____________
सबला कुटुम्ब की बहनों के लिए आज का दिन बहुत ही बेहतरीन और शानदार होने वाला है क्योंकि आज हम जिस शख्सियत से मिल रहे हैं उनका उद्देश्य भी वही है जो हमारे ग्रुप का और हमारे ग्रुप के सदस्यों का है।
आज हम मिलने जा रहे हैं मोना जी हरवानी से, जो लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर की कोषाध्यक्ष है। मोना जी नेटवर्किंग मार्केट और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी बहुत अनुभवी हैं इन्होंने अपना काफी समय इस क्षेत्र में दिया है और अभी वह लघु उद्योग भारती में अपनी पूर्ण कालीन सेवाएं दे रही हैं।
लघु उद्योग भारती की स्थापना 1994 में हुई थी और वर्तमान में पूरे भारत में 450 से भी अधिक शाखाएं विभिन्न जिलों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत है ।
तो आज सबला कुटुम्ब कि हमारी महिला उद्यमियों को अपने बिजनेस से संबंधित बहुत ही उपयोगी जानकारी मोना जी से मिलेगी इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आज रात 9:00 बजे सबला न्यूज़ बुलेटिन में ऑनलाइन रहिएगा और मिलियेगा *मोना जी हरवानी* से।
यदि आपने अभी तक सबला कुटुंब फेसबुक ग्रुप जॉइन नहीं किया है तो प्लीज इस लिंक के माध्यम से तुरंत ज्वाइन करें -
https://www.facebook.com/groups/342667451147398/?ref=share
निवेदक -
Veena Acharya
Founder of Sabla kutumb
From Bikaner Rajasthan
9309009121