Posted On : May 8, 2023
Rashmi Acharya ( Bhopal)
एक_परिचय
#एक_परिचय
____________
किसी भी व्यक्ति को यदि यह पूछा जाए कि आपका इंटरेस्ट किस विषय में अधिक है तो हो सकता है उनका पसंदीदा विषय एक से ज्यादा हो उनको बहुत सारे क्षेत्रों में रुचि हो लेकिन यदि किसी से यह पूछा जाए कि आप एक्सपर्ट किस चीज में है तो शायद एक या दो विषय का नाम ही आएगा। लेकिन आज हम जिस व्यक्तित्व से मिलने जा रहे हैं उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की है और अपना सफल कैरियर भी बनाया है और वह सफल व्यक्तित्व है भोपाल से *रश्मि आचार्य*
आइए एक परिचय के अंतर्गत देखते हैं इनके कार्य और उपलब्धियां-
शिक्षा- Masters in Science ( Zoology)
Specialization- Fisheries
व्यवसाय -
* फैशन डिज़ाइनर
* इंटीरियर डिज़ाइनर
*कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ( थिएटर , डॉक्युमेंट्रीज़, शार्ट मूवीज, वेबसीरीज)
*लोक चित्र कला एवम पारंपरिक चित्रकला अतिथि व्याख्याता ( एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल)
* एक्टिंग ( थिएटर )
* वॉइस ओवर आर्टिस्ट ( आल इंडिया रेडियो )
* सिनेमाटोग्राफर एवं एडिटर
रुचि- गायन, चित्रकला, ट्रैकिंग, travelling, गार्डनिंग, फार्मिंग,
वर्ष 1997 में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद इंडियन फोक एंड ट्राइबल पेंटिंग्स की लगभग 22 आर्ट forms में काम किया। जिसमे मुख्यतः मधुबनी (बिहार) मांडना,( राजस्थान ,मालवा एवं बुंदेलखंड) , लेपन आर्ट (गुजरात) , वरली ( महाराष्ट्र) , पट्ट चित्र ( उड़ीसा), गोंड कला ( मध्य प्रदेश) सौरा ( उड़ीसा), पेपर मेशे ( बिहार), कलमकारी ( आंध्र प्रदेश) ,पेपर मेशे ( कश्मीर), इत्यादि प्रमुखतः शामिल हैं।
वर्ष 1999 से 2002 तक कला वीथिका बुटीक में मुख्य डिज़ाइनर के पद पर कार्य किया फिर 2003 में स्वयं का डिज़ाइन स्टूडियो शुरू किया जिसमें सभी तरह के ड्रेसस, पेंटिंग्स एवं इंटीरियर संबंधित कार्य शुरू किया जो निरंतर जारी है।
वर्ष 2011 से भोपाल थिएटर में एक्टिंग एवं कॉस्ट्यूम डिज़ाइन की शुरुआत की जिसमे लगभग 300 से अधिक प्रस्तुति अभिनय के तौर पर एवं 200 से अधिक वेशभूषा के तौर पर दी हैं।
मूवीज, वेब सीरीज , सीरियल एवं विज्ञापन में अभिनय किया।
events
# लोकरंग भोपाल ( एक्टिंग एवं वेषभूषा दोनो) लगातार विगत 7 वर्षो से
# शौर्य स्मारक भोपाल में सैनिकों के लिए ड्रेसस डिज़ाइन किया
# डॉक्युमेंट्रीज़ एवम शार्ट movies की कॉस्टयूम
# NTPC की अलग - अलग विंग्स में पेंटिंग वर्कशॉप विगत 7 वर्षो से निरंतर
इंस्टिट्यूट ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर हायर एजुकेशन ( भोपाल में as आनरेरी फैकल्टी कार्यरत।
अवॉर्ड
# इफ्तेखार अवार्ड फ़ॉर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर फ़ॉर थिएटर
# चित्रकार एवं रंगकर्मी सम्मान (द्वारा नागरिक सम्मान समिति भोपाल )
आज रात 9:00 बजे सबला न्यूज़ बुलेटिन पर पर्सनालिटी ऑफ द डे के रूप में मिलते हैं *रश्मि आचार्य* से तो आप सभी से निवेदन है ऑनलाइन रहिएगा और यदि आपने अभी तक सबला कुटुंब फेसबुक ग्रुप जॉइन नहीं किया है तो तुरंत ज्वाइन कीजिए इस लिंक के द्वारा-
https://www.facebook.com/groups/342667451147398/?ref=share