मोनिका गॉड (बीकानेर)

Posted On : May 5, 2023

blog
एक_परिचय

#एक_परिचय
____________

आज आप सभी बहनों को मैं मिलाने जा रही हूं एक ऐसी शख्सियत से 
*जो  साहित्यकार है, लेखिका है, कवियत्री है, समीक्षक भी है, 
* इनके काव्य संग्रह "अपने आप से अपरिचित" पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की छात्रा ने लघु शोध कार्य भी किया है।
* जयपुर दूरदर्शन, आकाशवाणी केंद्र बीकानेर और अन्य टीवी चैनल के माध्यम से लगातार 20 वर्षों से श्रोताओं से जुड़ी हुई है ।
* जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जनवरी 2017 में बीकानेर संभाग से आमंत्रित प्रथम लेखिका है।
* राजस्थानी और हिंदी में इनके अनेक काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं , और कई काव्य संग्रहों का इन्होंने राजस्थानी में अनुवाद किया है।
* और इन सबके अलावा समीक्षक की भूमिका भी इन्होंने बखूबी निभाई है
                      साहित्य और लेखन में रुचि रखने वाले सदस्य जरूर समझ गए होंगे कि मैं बात कर रही हूं *मोनिका गॉड* की जो बीकानेर से हैं और आज रात 9:00 बजे सबला न्यूज बुलिटिन में पर्सनैलिटी ऑफ द डे के रूप में आ रही हैं ऋती जौहरी के साथ, तो आप सभी बहनों से निवेदन है अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं।
आज के न्यूज़ बुलेटिन की विशेष बात यह है की आज पर्सनालिटी ऑफ द डे *मोनिका गॉड* से तो मिलेंगे ही साथ में हमारे ग्रुप की *महिला उद्यमी द्वारा संचालित बिजनेस की जानकारी* भी आपको इस बुलेटिन के माध्यम से मिलेगी। और यदि आप भी एक महिला उद्यमी हैं तो अपने बिजनेस से संबंधित जानकारी सबला न्यूज़ बुलेटिन के अगले एपिसोड में देने के लिए ऋती जौहरी से संपर्क कर सकते हैं।
बहुत-बहुत धन्यवाद
निवेदक-
Veena Acharya
Founder of Sabla kutumb
From Bikaner Rajasthan
9309009121
यदि आपने अभी तक सबला कुटुम्ब फेसबुक ग्रुप जॉइन नहीं किया है तो ज्वाइन कीजिए तुरंत  -
https://www.facebook.com/groups/342667451147398/?ref=share