संजुला थानवी

Posted On : May 23, 2023

blog
एक_परिचय

#एक_परिचय

आज रात 9:00 बजे सबला न्यूज़ बुलेटिन में पर्सनैलिटी ऑफ द डे के रूप में हम मिलने जा रहे हैं संजूला जी थानवी से,जो राजस्थान विश्वविद्यालय में विधी विभाग की अधिष्ठिता -डीन और विभागाध्यक्ष (एसोसिएट प्रोफेसर)पद पर कार्यरत हैं।

डा. संजुला थानवी पत्नी  श्री अनिल थानवी , पुत्री श्रो रमण लाल पुरोहित तथा मेड़ता सिटी के पूर्व विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष व वकील स्व. श्री गोपाल लाल पुरोहित की पौत्री हैं!
श्रीमती डाॅ संजुला थानवी ने अपने गत 25 वर्षो के  केरियर में विभिन्न विश्वविधालयो में उच्च पद पर रहकर शिक्षा के साथ अनेक मुकाम हासिल किये हैं  । डा.संजुला थानवी की तीन पुस्तकों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया हैं!
1. विकास की गंगा : ग्राम सभा को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2011
2. मानवाधिकार, पंचायती राज से सशक्त नारी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सितम्बर 2014 में भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार सम्मानित किया
3.  महिला अधिकार एवं ग्राम संचेतना से सशक्त नारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा महात्मा गाँधी द्वि- वार्षिक सम्मान से  सम्मानित किया था ।
डा संजुला थानवी द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से  गत वर्षो में 4 शोध परियोजनाओं का कार्य पूर्ण किया!
 भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली (आईसीएसएसआर) द्वारा सामाजिक, विकास, मानव एवं महिला अधिकारों के मुद्दों इत्यादि पर  प्रायोजित 11राष्ट्रीय सेमिनारो का आयोजन किया, जिसमें हजारों  विद्यार्थियों,शिक्षाविदों, नीति निर्धारको एवं सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा का सशक्त मंच का निर्माण एवं दिशा दर्शन किया गया है!
इसके अतिरिक्त भी विधि विषय के विभिन्न क्षेत्रों में पुस्तकों का लेखन एवं प्रकाशन लगातार किया जा रहा है!

 लंबे समय से हिंदी लेखन से जुड़ी है तथा महिलाओं के उत्थान व विकास से जुड़ी विभिन्न मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से उठाती आ रही है ,जिसके लिए आप अनेको अवसर पर विभिन्न संस्थानों से सम्मानित हो चुकी हैं ।
आप सभी बहनों से निवेदन है आज रात 9:00 बजे संजुला जी से मिलने के लिए ऑनलाइन रहे ????
और यदि अभी तक आपने सबला कुटुम्ब फेसबुक ग्रुप ज्वाइन नहीं किया है तो तुरंत ज्वाइन कीजिए इस लिंक के माध्यम से -
https://www.facebook.com/groups/342667451147398/?ref=share
बहुत बहुत धन्यवाद ????
निवेदन -
VEENA Acharya
Founder of Sabla kutumb
From Bikaner Rajasthan
9309009121